Crime Case : चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। DVC First Middle School के Headmaster सरयू रविदास के Quarter No. E/C2 से चोरों ने करीब 20 लाख रुपए की संपत्ति उड़ा ली।
इसमें 8 लाख रुपए नकद और 10-12 लाख के जेवरात शामिल हैं।
घटना तब हुई जब सरयू रविदास अपने परिवार के साथ बड़े पुत्र समीर कुमार के तिलक समारोह में Giridih गए हुए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ था और अंदर से दरवाजा बंद था, जबकि पीछे का दरवाजा खुला मिला।
उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
इस चोरी ने चंद्रपुरा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि यह घटना थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई। इससे पहले भी इस इलाके में डीवीसी अधिकारियों और पत्रकारों के घरों में चोरी हो चुकी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है और वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इस घटना ने चंद्रपुरा पुलिस के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है।