बोकारो में कोरोना पॉजिटिव की मौत

Central Desk
2 Min Read

बोकारो: जिले में छह माह बाद शुक्रवार देर रात कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) 44 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं जिले में शनिवार को 18 नए संक्रमित मिले। साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है।

जिले में न सिर्फ तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, बल्कि कोरोना से मौत के मामले भी अब सामने आने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग बढ़ते संक्रमितों के मामले में फिलहाल सक्रिय नजर नहीं आ रहा है।

यही नहीं संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान नहीं हो रही है, जिससे कोविड संक्रमण (Covid Infection) की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। जांच की भी प्रक्रिया काफी धीमी है।

हर दिन मात्र 25-35 लोगों की ही RTPCR जांच हो रही है, जबकि सदर अस्पताल में बीते 15 दिनों से आरटीपीसीआर जांच बंद है। इसकी जानकारी विभाग को भी नहीं है।

एक संक्रमित की मौत हुई है और 18 पॉजिटिव मरीज पाए गए

जानकार बताते हैं कि विभाग की ओर से ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, इसलिए स्टाफ जांच करने फील्ड में नहीं जा रहे हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

जारी रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को एक संक्रमित की मौत हुई है और 18 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। कोरोना संबंधी जानकारी के लिए सीएस डॉ. अभय प्रसाद भूषण (CS Dr. Abhay Prasad Bhushan) को कॉल किया गया, तो उन्होंने कॉल काट दिया।

Share This Article