सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ऑनलाइन हाजिरी का नियम लागू, अब…

Digital Desk
1 Min Read

Government Teachers Online Attendance : पहले मई से बोकारो (Bokaro) जिले के सरकारी स्कूलों (Government Schools) के सभी शिक्षकों (Teachers) के लिए ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) बनाने का नियम अनिवार्य कर दिया गया है।

ई-विद्या वाहिनी पोर्टल (E-Vidya Vahini Portal) के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी बनानी है।

इसी आधार पर ही उनका वेतन (Salary) या मानदेय का भुगतान किया होगा।

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगन्नाथ लोहरा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में जिन शिक्षक और कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी (Biometric Attendance) नहीं बनेगी, उन्हें वेतन और मानदेय का भुगतान नहीं किया जा सकेगा।

स्कूल से भुगतान वित्तीय अनियमितता

कहा कि यह देखा गया है कि कई शिक्षक व शैक्षणिक कर्मचारी भी ई-विद्या वाहिनी पोर्टल के माध्यम से अपनी हाजिरी नहीं बना पा रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब 1 मई से सबकै ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर हाजिरी बनाना है।

स्कूल स्तर से बिना बायोमैट्रिक अटेंडेंस के मानदेय को भुगतान किया जाना वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में माना जाएगा।

विशेष परिस्थिति में अगर किसी शिक्षक का बायोमेट्रिक से हाजिरी नहीं बना पा रहा है तो इसके लिए संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक उसकी जांच कर उसका सत्यापन करने के बाद ही वेतन या मानदेय का भुगतान होगा।

Share This Article