बोकारो: चास थाना क्षेत्र स्थित चीरा चास फेज-1 वास्तु विहार अपार्टमेंट में एक बुजुर्ग दंपती द्वारा चाकू व ब्लेड से हाथ की नश काटकर सुसाइड करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
पुलिस को गंभीर रूप से घायल बीजीएच में भर्ती पति के ठीक होने का इंतजार है, ताकि उनका बयान लिया जा सके। वहीं, महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।
पुलिस के हाथ लगा सुसाइड नोट
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा हुआ है कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं। इसमें परिवार के किसी भी सदस्य का कोई दोष नहीं है।
पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है और मामले की जांच में जुटी हुई है। सुसाइड की वजह अकेलापन और डिप्रेशन माना जा रहा है।
सुबह खुला हुआ था दंपती के फ्लैट का गेट
बताया गया कि सुबह दंपती का फ्लैट का दरवाजा खुला था। जब मेड कमरे में पहुंची तो उसने चारों ओर खून देखा।
कुछ आगे बढ़ने पर देखा कि बुजुर्ग दंपती एक-दूसरे का हाथ थामे लेटे हुए थे। इसके बाद इसकी सूचना उसने पड़ोसियों को दी।
इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। घटना की सूचना पर मौके पर एसपी चंदन कुमार झा भी पहुंचे और मामले की जांच की।
एक माह पहले मुलाकात कर लौटे थे बेटी-दामाद
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग दंपती के तीन लड़के और एक लड़की हैं। सभी दूसरे राज्य में रहते हैं। यहां बुजुर्ग दंपती अकेले रहा करते थे।
दंपती की पहचान अखिलेश्वर प्रसाद (80) और मंजू देवी (77) के रूप में की गई। महिला चलने में असमर्थ थी।
दंपती काफी दिनों से यहां बने फ्लैट में रह रहे थे। करीब एक सप्ताह पहले उनके बेटी-दामाद यहां आए थे और मुलाकात करके वापस अपने घर चले गए थे।