बोकारो: विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार को नावाडीह प्रखंड में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।
कनीय अभियंता कुन्नु राम टुडू के नेतृत्व में प्रखंड के बिरनी के ऊपरटोला, कुम्हार टोला, सदर टोला एवं सुंदरोटांड़ में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी की गई।
इस दौरान सात लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला नावाडीह थाना में दर्ज किया गया।
कनीय अभियंता ने बताया कि सातों पर विद्युत विभाग का एक लाख 15 हजार 22 रुपये जुर्माना किया गया है।
उन्होंने बताया कि कुंहार टोला निवासी डेगलाल महतो पर 21,202 रुपये, भवानी पंडित पर 22,808 रुपये, ऊपरटोला के विजय पंडित पर 20,162 रुपये, सदर टोला के दुखन साव पर 22,741 रुपये, बिजली मीटर बाइपास कर बिजली उपयोग कर रहे कुम्हार टोला के तुलेश्वरी देवी पर 5,175 रुपये, ऊपरटोला के शंकर कुमार सिंह पर 12,592 रुपये तथा सुंदरोटांड़ में बगैर बिजली कनेक्शन लिए बिजली उपयोग कर रहे संतोष नायक पर विद्युत विभाग को 10,350 रुपये का जुर्माना किया है।
छापेमारी में विद्युत विभाग के बेरमो सहायक विद्युत अभियंता श्री पप्पू, विद्युत कर्मी चंद्रमोहन महतो, कामेश्वर महतो शामिल थे।