बोकारो: सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सतनपुर गांव में गुरुवार शाम पत्नी के वियोग में पति के सुसाइड करने का मामला सामने आया है।
सेक्टर 12 पुलिस अनुसार 25 वर्षीय मृतक आस्तिक महादानी की शादी 2020 में नेयामतपुर की रहने वाली 20 वर्षीय टुंपा कुमारी से हुई थी।
सतनपुर के घर में पत्नी व मां के साथ रहता था। पत्नी 7 माह की गर्भवती है। 4 दिन पहले टुंपा के मायके वाले रतनपुर पहुंचे और उसे साथ लेकर चले गए जबकि आस्तिक नहीं चाहता था कि उसकी पत्नी उससे दूर मायके जाए।
पत्नी के मायके जाने के बाद वह मानसिक तनाव में था। गुरुवार सुबह उसकी मां काम करने चली गई। वह घर पर ही अकेला था।
शाम को जब उसकी मां काम कर वापस लौटी तो घर का दरवाजा बंद था। दरवाजा खटखटाने पर अंदर से कोई आवाज नहीं मिली।
पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो देखा की आस्तिक फंदे से लटक रहा है। जब उसे उतारा गया तो उसकी सांसें टूट चुकी थीं।
स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सेक्टर 12 पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।