बोकारो: बीते दिनों हिंदुस्तान आटो एजेंसी के शोरूम तोड़ने गए बीएसएल अधिकारी पीके सिन्हा समेत सौ होमगार्ड जवानों के खिलाफ सेक्टर चार थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।
हिंदुस्तान आटो एजेंसी के कर्मी धर्मवीर बंसल की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। धर्मवीर ने कोर्ट में शिकायत परिवाद दर्ज कराया था।
कोर्ट ने सुनवाई करते हुए पुलिस को प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया था।
धर्मवीर ने बताया है कि नेक्सा शोरूम का मामला हाई कोर्ट के डबल बेंच में चल रहा था। बीते जुलाई माह की 29 तारीख को शोरूम खाली करने का काम चल रहा था।
30 तारीख को आरोपित होमगार्ड जवानों के साथ आकर लाठी चार्ज किया। महिला कर्मी भी घायल हुईं।
उसी दिन ही शोरूम के मालिक गोपाल लोधा समेत मनीष बंसल व दिलीप समेत अन्य कर्मियों पर पुलिस ने बीएसएल के अधिकारी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की थी।