बोकारो स्टील प्लांट में आग पर पाया गया नियंत्रण, परिचालन बहाल

Digital News
1 Min Read

बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट में आज सुबह नौ बजे ब्लास्ट फर्नेस-दो लगी आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। इसके साथ प्लांट में परिचालन बहाल हो गया है।

उल्लेखनीय है कि बोकारो स्टील प्लांट के टॉरपीडो लैडल में लीकेज के कारण हॉट मेटल ट्रैक पर गिर गया और उसमें आग लग गई।

गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, प्लांट में अफरा-तफरी मच गई।

इस्पात संयंत्र के संचार प्रमुख ने बताया कि प्लांट के फायर सर्विस को तुरंत तैनात किया गया और लगभग डेढ़ घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

इस घटना में केबल गैलरी में केबल का एक हिस्सा भी आग से प्रभावित हुआ।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि घटना के दो घंटे के भीतर ही स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त कर परिचालन बहाल कर दिया गया।

Share This Article