बोकारो: बरकाकाना-गोमो रेलखंड बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक गैंगमैन की आज सुबह गला काटकर हत्या कर दी गई।
रेलकर्मी सुबह ड्यूटी के लिए बोकारो थर्मल और जारंगडीह रेलवे स्टेशन के बीच बरवाबेडा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर गया था।
खून से लथपथ शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि रेलकर्मी की हत्या किसने और क्यों की है।
मृतक की पहचान अनिल कुमार उर्फ करमाली (30) के रूप में की गई। वह गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी गांव का रहने वाला था।
बताया गया है कि सुबह रेलवे ट्रैक पर ड्यूटी के लिए निकला था और सुबह में खून से लथपथ शव मिला।
अनिल का किसी ने तेज धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
इधर, घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजन व रिश्तेदार बोकारो थर्मल थाना पहुंचे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इस संदर्भ में बोकारो थर्मल इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि घटना की हर पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।
घटना को अंजाम किसने दिया ओर क्यों दिया जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।