ननिहाल में मासूम बच्चे की कुदाल से काटकर हत्या, बड़े चाचा के खिलाफ मामला दर्ज

News Update
2 Min Read

Murder of Innocent Child: बोकारो जिले के नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के कोठी गांव में रविवार की शाम छह वर्षीय बच्चे की ननिहाल में कुदाल से काटकर हत्या (Murder) कर दी गयी।

मामले में मृतक की मां रुकवा देवी के आवेदन पर केस (कांड संख्या 55/2024) दर्ज कर किया गया है। मृतक के बड़े चाचा जानकी महतो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है।

क्या है पूरा मामला ?

थाना प्रभारी घनश्याम रवि (Ghanshyam Ravi) ने पूछताछ के लिए जानकी महतो को हिरासत में लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हरलाडीह निवासी बिनोद महतो एवं रुकवा देवी का छह वर्षीय पुत्र डेविड राज कोठी गांव स्थित अपने ननिहाल में नाना गोरी लाल महतो के घर पर अपने बड़े चाचा जानकी महतो के डर से रह रहा था।

रविवार की शाम को डेविड राज के ननिहाल के सभी लोग खलिहान में थे। शाम लगभग पांच बजे डेविड को गाय को चारा देने के लिए भेजा गया था, परंतु चारा देने के बाद वह वापस खलिहान नहीं लौटा। बाद में खलिहान से सभी लोग जब घर लौटे तो देखा कि आंगन में डेविड का शव पड़ा हुआ है और जिस कुदाल से उसकी हत्या की गयी थी, वह भी पास ही पड़ा हुआ था।

Share This Article