झारखंड : पुलिस ने कार का पीछा कर अवैध अंग्रेजी शराब किया बरामद, चालक जंगल के रास्ते हुआ फरार

Digital News
1 Min Read

बोकारो: महुआडांड़ थाना की पुलिस ने शनिवार देर रात एक अल्टो कार से चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी सफेद रंग की कार से भारी मात्र में शराब भेजी जा रही है।

सूचना पर फौरन एक टीम गठित कर पेट्रोलिंग पार्टी के साथ नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु कर दी गई।

इसी दौरान नाकाबंदी की तरफ सफेद रंग की आ रही अल्टो कार को जब रुकने का इशारा किया गया तो चालक तेजी से कार भगाने लगा।

महुआटांड़ थाना की पुलिस ने करीब एक किलोमीटर तक उक्त कार का पीछा किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

पीछा करने के क्रम में उक्त कार गोपो जंगल के पास खड़ी मिली, चालक अंधेरा का फायदा उठा जंगल के रास्ते फरार हो गया।

कारा की तलाशी लेने पर डिक्की से करीब चार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली। पुलिस ने शराब एवं वाहन को जब्त करते हुए थाना ले आई।

गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक एवं चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस शराब की जांच कर रही है वह असली है या नकली।

Share This Article