बोकारो: हजारीबाग के एक युवक और बोकारो थर्मल पावर स्टेशन (बीटीपीएस) की युवती द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने के प्रयास का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
हालांकि, स्थानीय लोगों ने बेसुध पड़े प्रेमी युगल को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया है, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया गया है। घटना गुरुवार की है।
मौके से कई लव लेटर बरामद
मौके से दोनों के पास से कई प्रेम पत्र भी बरामद किए गए हैं। प्रेमी जोड़ा घर से दो बार फरार भी हो चुका है। घटना की सूचना गोमिया थाना पुलिस को दी गई है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, युवक हजारीबाग के इचाक का रहने वाला है, जो सुबह 6 बजे बोकारो थर्मल पहुंचा और फोन करके युवती को बुलाया।
इसके बाद दोनों ने छिलका पुल के पास जाकर कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
बताया गया कि दोनों अलग जाति से हैं, इस कारण परिवार वाले इस रिश्ते का विरोध कर रहे हैं।