Show cause notice To 50 employees of BSL: 28 सितंबर को बोकारो इस्पात प्रशासनिक भवन के समक्ष BSL अनाधिशासी कर्मचारी संघ की ओर से निकाले गए मशाल जुलूस में शामिल 50 कर्मचारियों को प्रबंधन ने शोकॉज किया (Show cause notice) है।
48 घंटे में देना है जवाब
BSL प्रबंधन ने प्रतिबंधित क्षेत्र में मशाल जुलूस के साथ उग्र प्रदर्शन करने को लेकर शोकॉज किया है। इसके साथ ही 48 घंटे के अंदर कर्मचारियों को जवाब देने को कहा है।
प्रबंधन की मानें तो यदि कर्मचारियों ने निर्धारित समय के अंदर संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।