बोकारो बांसगोड़ा उत्तरी में सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन

News Alert
1 Min Read

बोकारो: बांसगोड़ा उत्तरी में 12 यूनिट का नि:शुल्क सामुदायिक शौचालय (Free Community Toilet) तथा Harvesting Treatment Plant का उद्घाटन DC कुलदीप चौधरी ने किया।

DC ने कहा कि खुले में शौच प्रथा को समाप्त करते हुए घर-घर शौचालय का निर्माण कराया गया।

स्वच्छता में एक कदम आगे बढ़ते हुए सामुदायिक शौचालय (Community Toilet) का भी निर्माण कराया गया। शौचालय के कुल 12 यूनिट बनाये गये हैं, जिसमें 06 पुरुषों तथा 06 महिलाओं के लिए हैं।

50 पैसे लीटर पानी उपलब्ध होगा स्वच्छ पानी

उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात यह भी है कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा जल को संचित किया जाना है।

इस स्थापित Water Treatment Plant से पानी स्वच्छ कर 50 पैसे लीटर पानी उपलब्ध कराना बहुत ही बेहतर बात है।

- Advertisement -
sikkim-ad

DC ने आमजनों से अपील किया है कि इस नि:शुल्क सामुदायिक शौचालय (Free Community Toilet) का रख रखाव पूरे समूह को करना है।

उन्होंने मुखिया सावित्री मुर्मू को निर्देश दिया कि महिला, युवा, जलसहिया का एक टीम तैयार करें तथा लोगों को जागरूक करें।

Share This Article