बोकारो में ट्रेलर चोरी मामले में पांच गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

बोकारो: माराफारी थाना क्षेत्र के सिवनडीह से मो.मुर्तजा के घर के बाहर खड़ी टेलर (NL 01 N 7271) 27 जुलाई को चोरी हो गई थी।

इस संबंध में मो.मुर्तजा ने थाना में मामला दर्ज कराया था। Bokaro Police ने मामले में पांच अभियुक्तों गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार (Arreste) अभियुक्तों के पास से पुलिस ने चोरी हुई टेलर (Tailor) का Cutting के उपरांत शेष बची हुई स्क्रेप के साथ घटना में उपयुक्त डस्टर कार (JH 05 बीजे 2288 , 1.75000) हज़ार नगद और Mobile Phone बरामद किया है।

मामले में DSP मुख्यालय मुकेश कुमार ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि मो.मुर्तजा के द्वारा माराफारी थाना में लिखित आवेदन देकर यह कांड दर्ज कराया गया था।

पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

चोरी के वारदात घटित होने के बाद पुलिस अधीक्षक (Police Officer) के द्वारा पुलिस उपाधिक्षक मुख्यालय (Police Headquarters) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने रोहित कुमार शर्मा को Bihar के आरा जिले से पकड़ा। उसके निशानदेही पर लक्ष्मण कुमार मिश्रा, अरुण सिंह , मो. इजराइल उर्फ पप्पु और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार कर लिया।

Share This Article