बोकारो: पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का उद्भेदन करते हुए छह Bike के साथ चार को गिरफ्तार किया है। इनमें अंकित अविनाश लकड़ा, भोला राम उर्फ भोला , रौनक सागर और संदीप कुमार यादव शामिल हैं।
इनकी निशानदेही पर बोकारो के विभिन्न थाना से चोरी गए छह Bike को बरामद किया गया है। इनके खिलाफ पहले से भी मधुबन थाना में डकैती का मामला दर्ज है। यह जानकारी गुरुवार को हरला थाना में नगर उपाधीक्षक ने प्रेसवार्ता (Press Conference) में दी।
शहर में लगातार हो रही चोरी
उन्होंने बताया कि शहर में लगातार हो रही चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने Bike चोरी की रोकथाम एवं चोरी की घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर कांड के उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी (Arrest) को लेकर नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व टीम गठित किया गया।
इसी क्रम में हरला थाना में Bike चोरी की प्रतिवेदित घटना को को लेकर नगर Police उपाधीक्षक के निर्देश में गठित टीम ने कांड का उद्भेदन करते हुए चारों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।