बोकारो: दुग्दा बस्ती केवट टोला निवासी स्व चांद मोहन केवट के 35 वर्षीय पुत्र नरेश केवट ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
बताया जाता है कि मोहन की पत्नी अपने बच्चों के साथ लगभग तीन वर्ष पूर्व मायके चली गई थी, उसी समय से वह डिप्रेशन (Depression) में रहने लगा था।
शव देख गांव में शोर मचाया
उसका इलाज रांची चल रहा था। वह कोयला वगैरह होटल में बेचकर अपना पेट पालता था। मंगलवार को अहले सुबह अपने घर से निकला और दुग्दा पावर ग्रिड के समीप डीपू कुआं के बगल में एक पेड़ के डाली में गमछा से फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
चरवाहों ने पेड़ में लटकता शव देख गांव में शोर मचाया तो आनन-फानन में पेड़ से उतारा गया। तब तक उसकी मौत (Death) हो चुकी थी।