बोकारो गैंगरेप मामले में एक गिरफ्तार, दो फरार

News Alert
1 Min Read

बोकारो: जरीडीह थाना इलाके से 16 वर्षीय नाबालिग (Minor) का 20 अप्रैल को अपहरण (Kidnapped) कर चास के तेलीडीह में फोर लेन के पास एक घर में रख कर Gang rape करने वाले मामले में बोकारो महिला थाना पुलिस के हत्थे आरोपी मंतोष कुमार चढ़ा है।

जबकि कांड में शामिल अन्य दो आरोपी विष्णु और मनोज फरार हैं। FIR दर्ज होने के बाद दूसरे दिन पुलिस रेस हो गई। पीड़िता का मेडिकल जांच (Medical Examination) व न्यायालय में भी उसके बयान को दर्ज कराने की तैयारी कर रही है।

नाबालिग (Minor) के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने जरीडीह थाना में एक सनहा भी दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस गंभीर नहीं हुई।

जब पीड़िता किसी तरह तीनों आरोपियों (Accused) के चंगुल से निकल कर 19 जुलाई को अपने घर पहुंची, तब मामला दर्ज हुआ।

आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी

- Advertisement -
sikkim-ad

City DSP कुलदीप कुमार ने बताया है कि नाबालिग (Minor) का अपहरण कर उसके साथ हुए Gang rape में शामिल अभी एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि कांड में शामिल दो आरोपी के गिरफ्तारी (Arresting) को लेकर छापेमारी चल रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी

Share This Article