बोकारो: पुलिस ने चेन छिनतई करनेवाले दो अपराधियों (Criminals) को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। इसमें सोनाराम और शहादत अंसारी शामिल हैं।
बताया जाता है कि 27 जुलाई को राणा प्रताप नगर चास थाना की रहने वाली लालमणि देवी अपने घर से सुबह पूजा करके लौट रही थी।
इसी दौरान सुबह समय करीब 6:30 बजे जोड़ा मंदिर के पास जैसे ही पहुंची तभी एक काला रंग के Motorcycle से दो अज्ञात अपराधियों (Criminals) ने उनके गले से सोने की चेन को छिनतई (Snatching) करते हुए तेजी से फरार हो गया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त Pulsar Motorcycle को भी बरामद कर लिया
पीड़ित द्वारा इस संबंध में चास थाना पुलिस को सूचना दी गई और थाना में छिनतई का मामला भी दर्ज कराया गया था। SP ने एक टास्क फोर्स का गठन किया ।
इसमें चास SDPO के नेतृत्व में छापेमारी की गई और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली। घटना को आरोपी सोनाराम और शहादत अंसारी ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त Pulsar Motorcycle को भी बरामद कर लिया। साथ ही इन आरोपितों (Accused) की निशानदेही पर लूट और चोरी के सोने को खरीदने वाले बादल सोनार को भी पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। सभी पिंडाजोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।