बीते दो दिनों से लगातार जंगली हाथी मचा रहे हैं उत्पात, मकई की फसल को किया नष्ट

बोकारो जिले के कसमार व जरीडीह प्रखंड के मुरहुल गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों ने खूब उत्पात मचाया। हाथियों ने गांव के कई लोगों के मकई की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया।

Digital Desk
1 Min Read

Wild Elephants are Creating Havoc : बोकारो जिले के कसमार व जरीडीह प्रखंड के मुरहुल गांव में सोमवार की रात जंगली हाथियों ने खूब उत्पात मचाया। हाथियों ने गांव के कई लोगों के मकई की फसल को रौंदकर नष्ट कर दिया।

वहीं खैराचातर बाजार से घर लौट रहे जुमरा गांव (Jumra village) के दो ग्रामीण हाथियों की चपेट में आने से बाल-बाल बच गये।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात भी जंगली हाथियों ने मुरहुलसुदी पंचायत के भुरसाटांड़ (Bhursatand) निवासी दुर्जन गंझू, बिहारी गंझू, सुखराम गंझू व काशीनाथ गंझू की मकई व धान की फसल बर्बाद कर दी थी।

वन सुरक्षा समिति के कसमार प्रखंड अध्यक्ष गंगाधर महतो, सामाजिक कार्यकर्ता रूपेश कुमार महतो आदि ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद वन कर्मियों ने गांव पहुंचकर क्षति का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया इन दिनों इलाके में बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से जंगली हाथी गांव में प्रवेश कर जा रहे हैं।

Share This Article