बोकारो में हुए सड़क दुर्घटना में एक की मौत

Digital News
1 Min Read

बोकारो: गोमिया थाना क्षेत्र के लालपनिया स्थित कारी टोंगरी के निकट मोटरसाइकिल से गिर जाने से घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गई, जबकि उसके पति और पुत्र घायल हो गये।

बताया जाता है कि साड़म स्थित चटनियां बागी निवासी मौलाना फहीमउद्दीन अंसारी अपनी पत्नी और बेटे के साथ ललपनिया की ओर से अपने घर साड़म लौट रहे थे।

इसी दौरान लालपनिया के कालीटुंगरी के निकट मेंरुलघोटू साइड से एक मोटरसाइकिल सवार अचानक मुख्य सड़क पर आ गया, जिसके कारण है मोटरसाइकिल चला रहे गुलाम दस्तगीर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये।

उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार उसके पिता फहीउद्दीन अंसारी (62) और माता फातिमा खातून को सर पर चोट लग गई।

मौके पर पहुंचे तुलबुल के समाजसेवी अनिल प्रजापति ने तुरंत गोमिया थाना और 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उठाकर गोमिया अस्पताल पहुंचाई।

गोमिया अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद फातिमा खातून को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल फहीमुद्दीन अंसारी की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

अस्पताल के प्रभारी डॉ हलन बारला एवं डॉ राकेश रंजन ने घायल व्यक्ति की बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है।

Share This Article