बोकारो: रविवार शाम उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले के 50 सेशन साइटों पर कोविड का टीका लगाया जाएगा। जिले के ग्रामीण/ प्रखंड क्षेत्रों में कोविड-19 का टीका दिया जाएगा।
आमजन टीका के लिए cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर स्लॉट बुक कर सकते हैं। अपराह्नन 6:00 बजे के बाद अगले दिन टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक किया जा सकता है।
सेशन साइटों पर पहुंचने वाले लोगों को टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट भी पंजीकरण किया जाएगा।
यहां होगा टीकाकरण
बोकारो स्टील सिटी : 15
बोकारो स्टील सिटी के पुस्तकालय मैदान में 10 सेशन साइटों पर।
सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 06, सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 25, प्रभात कालोनी पट्टी वार्ड नंबर 25, सामुदायिक भवन बांधगोरा वार्ड नंबर 29, माराफारी।
◆ चंदनकियारी प्रखंड : 02
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी 2.0 ।
◆ पेटरवार प्रखंड: 04
पंचायत सदमाकला, पंचायत केतको, पंचायत चापी ,पंचायत चांदो ।
◆ चास प्रखंड : 10
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चास , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरा चास, एस डी बालीडीह, पीएचसी पिंड्राजोरा, एसडीएच चास, अटल क्लिनिक वार्ड नंबर 23, उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैलाशनगर, यूपीएचसी तेलीडीह,विकास केंद्र 25, यूपीएचसी झोपड़ी कॉलोनी।
कसमार : 04
पंचायत खैराचातर, पंचायत हरनाद सिंहपुर , पंचायत मुरहुलसुदी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार 2.0 ।
बेरमो प्रखंड : 09
अग्रसेन भवन बेरमो, एसडीएच फुसरो, कथरा, एच एस सी गोविंदपुर, कठारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो, पंचायत टर्मी, पंचायत टुरिया,पंचायत दुग्धा दक्षिण।
जरिडीह प्रखंड : 04
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडिह, पंचायत तंत्री दक्षिण, पंचायत खुतरी, पंचायत तंत्री उत्तर।
प्रखंड गोमिया : 04
पंचायत सदमा पूर्व, पंचायत सदमा उत्तर, पंचायत हजारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया 2.0।