बोकारो: प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूली शिक्षक बहाली प्रक्रिया से पूर्व जेटेट परीक्षा कराने की मांग राज्य सरकार से झारखंड सहित गोमिया के भी प्रशिक्षित पारा शिक्षक कर रहे हैं।
बता दें कि शुक्रवार को प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सिल्ली विधायक सह सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो से रांची स्थित आवासीय कार्यालय में भेंट की और मांगपत्र सौंपा।
संघ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार महतो ने कहा कि वर्ष-2016 के बाद झारखंड में जेटेट की परीक्षा नहीं हुई। जबकि इस दौरान अधिकतर अभ्यर्थी शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके।
एनसीआरटीई की गाइडलाइन के तहत प्रत्येक वर्ष कम से कम एक जेटेट परीक्षा का आयोजन राज्य में होना चाहिए, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अलग झारखंड राज्य बनने के 20 साल बीत जाने के बावजूद अबतक सिर्फ दो बार ही जेटेट परीक्षा कराई गई।
पूर्व उप मुख्यमंत्री ने महतो को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही जेटेट परीक्षा हो सके, वह मांगपत्र सीएम एवं विस तक पहुंचा देंगे।