Police Caught two Youths: पुलिस ने बोकारो के दुदीबाग भुइयां पट्टी में अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
दोनों आरोपियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा और जिंदा गोली बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी लूटपाट (Looting) और क्षेत्र में दबदबा बनाने के लिए हथियार रखे थे।
लूटपाट करने के लिए रखे थे हथियार
पुलिस टीम ने दुदीबाग भुइयां पट्टी (Dudibagh Bhuiyan Patti) के एक झोपड़ी से दो युवकों को पकड़ा और उनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और एक जिंदा गोली बरामद की।
दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने लूटपाट करने और क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए ये हथियार रखे थे।
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम विकास कुमार (20) और आदित्य कुमार महतो (19) शामिल हैं। दोनों दुदीबाग बाजार के निवासी हैं।
छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सुदामा कुमार दास (Sudama Kumar Das) (सिटी थाना प्रभारी), संजय कुमार (सेक्टर 4 थाना प्रभारी), सुभाष चंद्र सिंह (सेक्टर 12 थाना प्रभारी), प्रभात कुमार, महती बोयपाय, उमेश कुमार सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, इलियास अंसारी आदि शामिल थे।