बोकारो: कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार बोकारो के सेक्टर चार स्थित जगन्नाथ मंदिर में भी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा नहीं निकाली गई है।
कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रांगण में पूजा कमिटी की ओर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ की गई है।
रथयात्रा नहीं निकाले जाने की स्थिति में मंदिर परिसर में भगवान जगन्नाथ को अपने भाई और बहन के साथ रहने के लिए मौसी बाड़ी बनाया गया है, जहां भगवान सात दिनों तक एकांतवास में रहेंगे।
इस बार सेक्टर 4 जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं देखी गई।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के जवानों को लगाया गया था लेकिन मंदिर के पुजारियों और कमेटियों के द्वारा भगवान जगन्नाथ को पूरे परिवार के साथ मौसी बाड़ी में शिफ्ट करा दिया।