बोकारो: बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अतंर्गत साडम में रामनवमी महोत्सव को लेकर महावीरी झंडे से पट गया। विभिन्न क्षेत्रों से आये झांकी में राम दरबार और अनुमान का केन्द्र रहा।
अखाड़े में 61 अखाडों का मिलन हुआ। इस अखाड़े में खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कारनामों को प्रदर्शित कर खूब वाहवाही लुटी।
मौके पर गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने 61 अखाड़ा प्रमुख और समाज में बेहतर कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा, डकां वादन, खेल, झांकी को सम्मानित करते हुए कहा साडम में रामनवमी महोत्सव सभी धर्मों में एकता को प्रदर्शित करता है।