बोकारो: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) से सिल्ली के विधायक रहे अमित महतो ने अब जेएमएम से बगावत कर झारखंडियों की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए हैं।
बोकारो में आज 1932 का खतियान लागू करने की मांग को लेकर बोकारो से धनबाद तक दौड़ लगाई। इसमें पूर्व विधायक भी शामिल हुए।
विधायक ने कहा कि किसी भी सूरत में 1932 के खतियान के अधिकार को लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड बने 21 साल हो गए हैं लेकिन अभी तक झारखंडवासियों को उनकी पहचान नही मिल पाई है और वे अपने हक से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने भी चुनावी घोषणा पत्र में 1932 की खतियान लागू करने की बात कही थी मगर सरकार बने इन ढाई सालों में इस पर अभी तक अमल नहीं हो पाया है।