बोकारो: रनर्स एकेडमी दुगदा एवं समृद्ध जीवन संचय निधि के संयुक्त तत्वावधान में दुगदा कोल वाशरी फुटबाल मैदान में एथलेटिक्स गोल्ड कप खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बोकारो झरिया ओपी थाना प्रभारी सुनील पांडेय, 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, पूर्व 20 सूत्री अध्यक्ष चंद्रशेखर महथा ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त कर किया।
यहां बालक एवं बालिकाओं के बीच दौड़, लंबी कूद, मैराथन दौड़, गोला फेक आदि प्रतियोगिता आयोजित था।
पंद्रह सौ मीटर दौड़ में बालिका पिंकी कुमारी, लाली कुमारी, नेहा कुमारी वही बालक वर्ग में सुबीर यादव, हर्ष गुप्ता, सुनील कुमार,
पंद्रह सौ मीटर अंडर 18 बालक वर्ग में शुभम यादव, प्रिंस यादव, रोहित गिरी, मैराथन दौड़ में अभिषेक महतो, अरुण कुमार महतो, गोला फेंक बालिका वर्ग अंडर 12 अंशिका, अविसरिका वहीं बालक वर्ग में अरभ कुमार, अंकित कुमार, कुणाल कुमार प्रथम, द्वितीय ,एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों ने पदक देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर बीएड कालेज दुगदा के निदेशक शंकर प्रसाद स्वर्णकार , भरत झा, कैलाश स्वर्णकार, लखींद्र नाग, धर्मेंद्र शर्मा के अलावे रनर्स एकाडमी के सुनील महतो, सब्दर इमाम, रवि कुमार, प्रणय सिंह, संजय सिंह आदि शामिल थे।