बोकारो: नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले में गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को नावाडीह प्रखंड के खरपीटो खाईयोखार तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
स्वच्छता अभियान की अगुवाई नावाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी ने किया। उनके साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि व काफी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे।
सभी ने मिलकर तालाब व उसके आस पास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया। प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को नदियों/तालाब समेत अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने के लिए संकल्प दिलाया।