बोकारो में यहां नक्सलियों ने की थी युवक की हत्या, जांच शुरू

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: जिले के झुमरा पहाड़ की तलहटी पर बसे डोढ़ी गांव के जंगल से एक युवक का शव चतरोचट्टी थाना पुलिस ने बरामद किया था।

युवक की हत्या नक्सलियों ने 11 मार्च की रात में की थी। यह जानकारी उसी दिन रात को पुलिस को मिली, लेकिन जब दूसरे दिन पुलिस युवक का शव खोजने के लिए गांव के जंगल में गई, तो शव नहीं मिल सका।

दो दिनों तक जंगल में खोजने के बाद 14 मार्च को शव मिला, लेकिन शव को पहचानने के लिए गांव के कोई भी लोग तैयार नहीं हुए।

ऐसे में पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डीएनए जांच के लिए सैंपल का फ्रीज कर लिया है।

ताकि बाद में भी अगर उस शव की पहचान होती है, तो उक्त दावेदारों से डीएनए से उसका मिलान किया जा सके।

- Advertisement -
sikkim-ad

मालूम हो कि झुमरा पहाड़ के इलाके में नक्सलियों की गतिवििधयां इन दिनों काफी बढ़ गई है।

अब उक्त युवक की हत्या नक्सलियों ने क्यों की, इसे लेकर पुलिस कुछ बता नहीं रही। मौके से कोई पर्चा भी नहीं मिल सका है, जिससे शिनाख्त में मदद हो।

Share This Article