बोकारो के अस्पतालों में बंद रही OPD सेवा

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो: बोकारो जिले में भी डॉ. अर्चना आत्महत्या के विरोध में तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शनिवार को बोकारो के डॉक्टरों ने निजी एवं सरकारी सभी तरह के ओपीडी सेवा बंद रखा।

डॉक्टरों ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट के तहत सुरक्षा प्रदान करने के मांग को लेकर 12 घण्टे के लिए कार्य का बहिष्कार कर सरकार को संकेत दिया है।

हलांकि इमरजेंसी सेवाएं बहाल रखी गयी हैं।यह आंदोलन इंडियन मेडिकल एशोसिएशन(आईएमए) डॉक्टर वीमेंस विंग,और झारखंड राज्य स्वास्थ्य संगठन(झांसा) के तहत किया गया।

डॉक्टरों ने कहा कि कोई डॉक्टर मरीजों के इलाज में कोताही नहीं बरतता हैं, लेकिन लोग उग्र होकर तोड़फोड़, मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। डॉक्टरों पर मरीज तथा समाज का दबाव बनते जा रहा है तो एक डॉक्टर कितना दबाव बर्दाश्त कर सकता है।

Share This Article