बोकारो/धनबाद: तोपचांची थाना क्षेत्र के मानटांड़ गांव में शादी समारोह में बोकारो से गई नाबालिक युवती के साथ मानटांड़ के ही युवक ने दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है।
आरोपी युवक अनिल कुमार महतो (22) ने रिश्ते में लगने वाली नबालिग के साथ दुष्कर्म किया। 17 अप्रैल शाम को चाउमीन खिलाने के बहाने मानटांड़ स्थित टीएपी हाई स्कूल के पीछे जोरिया के पास ले गया और धमकी देते हुए दुष्कर्म किया। घटना के बाद युवती डरी सहमी रही।
मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है
उसकी तबीयत खराब हो गई तब घर वालों को इस घटना के बारे में पता चला। परिजनों ने युवक के साथ भुक्तभोगी युवती की शादी करने की बात कही तो आरोपी युवक शादी करने से मना करने लगा।
बाद में युवती के परिजनों ने तोपचांची थाने में बलात्कार का आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
तोपचांची थाना प्रभारी सुरेश मुंडा ने फोन पर बताया कि दुष्कर्म की बात सामने आई है। आरोपी सवे पूछताछ की जा रही है। मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।