बोकारो सिटी थाना इलाके से दो चोर गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

बोकारो: बोकारो के सिटी थाना क्षेत्र के जोशी कॉलोनी में हुए चोरी के मामले में सिटी थाने की पुलिस ने पेशेवर दो चोरों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों का नाम छोटू कुमार और माइकल है। इनका तीसरा साथी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

सिटी थाना इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि बीते दिनों जोशी कॉलोनी में हुए चोरी के मामले पर रिंकू झा के द्वारा आवेदन दिया गया था।

सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीन चोरों की पहचान की गई थी

पुलिस अनुसंधान में सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तीन चोरों की पहचान की गई थी, जिसमें दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। एक चोर की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।

गिरफ्तार आरोपितों के पास से पुलिस ने चोरी की गई सामानों में पर्स, चांदी के कुछ गहने के साथ 500 के कुछ पुराने नोट भी बरामद की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही चोरी के कामों में इस्तेमाल की जाने वाली कुछ औजार चाकू ,कैची, हथौड़ी ,पेचकस , रिंच इत्यादि भी बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि यह पेशेवर चोर पहले भी सिटी थाना क्षेत्र के अलावा सेक्टर 12 थाना तथा माराफारी थाना इलाकों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और कई बार जेल भी जा चुका है।

Share This Article