बोकारो: बोकारो जिले के थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह निवासी 45 वर्षीय जोसेफ एल्बर्ट उर्फ बाबू ने रविवार को अपने भाड़े के मकान में फांसी लगाकर जान दे दी। वो निजी चालक का काम करता था।
पुलिस को युवक के शव के पास सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि उसके मरने का कारण उसकी भाभी और शंकर है।
शंकर ने उसका घर बर्बाद कर दिया है। शंकर कौन है और युवक ने अपनी भाभी को अपनी मौत की वजह क्यों बताया है, इस विषय पर पुलिस जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार जोसेफ हर दिन की भांति बाजार से घूमकर वापस आवास पहुंचा और आते ही अपने दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया।
कुछ ही देर बाद पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई। लोगों ने कमरा खोलवाने का प्रयास किया, लेकिन कमरा नहीं खुला।
उसके बाद आवास की शीट तोड़कर देखा, तो युवक रस्सी के सहारे लटका हुआ है।
स्थानीय लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारा और उनकी सांस देखी, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इसकी जानकारी बोकारो थर्मल पुलिस को दी गई। एएसआई एलियस लकड़ा ने छानबीन की और शव को कब्जे में ले लिया।
देर शाम होने के कारण शव का पोस्टमार्टम के नहीं भेजा जा सका।
शव को पोस्टमार्टम के लिए आज भेजा जाएगा। लोगों के बीच चर्चा है कि मृतक सुसाइड नोट छोड़ गया, जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार सुसाइड नोट में युवक ने लिखा है कि वह अपनी भाभी से परेशान रहता था।