Trains will Remain Canceled: रेलवे विभाग (Railway Department) के आदेश के अनुसार, आद्रा रेल मंडल के इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन व सिग्नल विभाग ने अलग-अलग सेक्शन में 11 से 17 नवंबर तक साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक की घोषणा की है।
इस कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। कुछ ट्रेनें रद्द (Trains Canceled) की गई हैं। ट्रेन नंबर 08680 व 08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू 12, 15 व 17 नवंबर को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 18602 व 18601 हटिया-टाटा-हटिया मेमू ट्रेन 11, 13 व 16 नवंबर को कैंसिल रहेगी।