बोकारो से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द

News Update
1 Min Read

Trains Canceled : Aadra Divison में 10 से 16 फरवरी के बीच साप्ताहिक रोलिंग ब्लॉक किया जाएगा। जिसके कारण कई Trains Affected हुई है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द 

इंजीनियरिंग, ट्रेक्शन व Signal Department  की ओर से रोलिंग ब्लॉक से प्रभावित ट्रेनो में 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल व ट्रेन संख्या 18019/18020 झारग्राम -धनबाद- झारग्राम 10 से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी।

13503/13504 बर्धमान – हटिया-बर्धमान व 18035 खड़गपुर-हटिया 10 फरवरी को रद्द रहेगी।

Share This Article