बोकारो: जिले में लगातार हो रही बारिश के वजह से तेनुघाट डैम का दो फाटक रेडियल गेट खोला गया, जिसमें लगभग 6767 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
उक्त बात कि जानकारी नोडल पदाधिकारी बाढ़ नियंत्रण कोषांग तेनुघाट बांध प्रमंडल तेनुघाट ने दिया।
उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से तेनुघाट डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जिसको लेकर तेनुघाट डैम प्रबंधक ने दो गेट खोला, पहले से ही एक गेट खुला हुआ था।
रविवार सुबह एक गेट खोले जाने के बाद दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है तथा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को नदी के अंदर आने के लिए मना किया गया है, जिससे वह नदी के जल प्रवाह की चपेट में आ सकते हैं।
साथ ही बताया कि तेनुघाट डैम में पानी रखने की क्षमता 852 फीट है, जबकि इस वर्तमान समय में तेनुघाट डैम में 849.75 फीट पानी है।
ज्ञातव्य हो कि तेनुघाट डैम में कुल 18 फाटक लगा हुआ है, जिसमे 10 रेडियल और 8 अंडर सुलिस गेट लगाया गया है।
साथ ही तेनुघाट डैम एशिया महादेश के सबसे बड़ी मिट्टी से बनी डैम है।
इस डैम का पानी बोकारो में बने बोकारो स्टील प्लांट के लिए आपूर्ति की जाती है तथा इसी डैम का पानी से पूरे बोकारो स्टील सिटी में रहने वाले लोगो के लिए भी पानी आपूर्ति होता है।