बोकारो: बोकारो थर्मल थाना के थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार पुलिस ने खेतको स्थित दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू लेकर आ रहे दो ट्रैक्टर नंबर-जेएच 09 एएन 3621 एवं जेएच 09 एडी 5431 को जब्त कर थाना लाया।
जब्त ट्रैक्टर चालक के पास बालू से संबंधित कोई भी पेपर नहीं था।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों नदी से बालू के उठाव पर रोक लगा दी गयी है।
इसके बावजूद दामोदर, कोनार एवं बोकारो नदी से सुबह से ही काफी संख्या में ट्रैक्टरों द्वारा बालू का उठाव किया जा रहा है।