इलाज के दौरान तेनुघाट जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने तोड़ा दम, मर्डर केस में…

Murder केस में तेनुघाट जेल में बंद विचाराधीन कैदी कुलदीप सोरेन (Kuldeep Soren) ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में दम तोड़ दिया। उसकी मौत शुक्रवार को ही हो गई थी।

Central Desk
1 Min Read

Tenughat Jail: Murder केस में तेनुघाट जेल में बंद विचाराधीन कैदी कुलदीप सोरेन (Kuldeep Soren) ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल (Sadar Hospital) में दम तोड़ दिया। उसकी मौत शुक्रवार को ही हो गई थी।

जेल प्रशासन के अनुसार वह गिरकर घायल हो गया था। पहले उसे तेनुघाट अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी हालत खराब होने के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हुई। वह महुआटांड़ का रहने वाला था। Post Mortem के बाद कैदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

कैदी कहां से गिरा व कैसे गिरा, इस मामले को लेकर तेनुघाट जेल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है।

पहले ही हो चुकी थी मौत

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार (Dr Arvind Kumar) ने बताया कि सुबह जब कैदी को लेकर वाहन पहुंचा, तो उसकी मौत हो चुकी थी।

इधर, बोकारो DC कुलदीप चौधरी ने मृत कैदी के पोस्टमार्टम को लेकर मेडिकल बोर्ड गठित (Medical Board constituted) की और मजिस्ट्रेट दिवाकर दुबे (चास CO) की मौजूदगी में Post Mortem किया गया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article