बोकारो: चास थाना क्षेत्र के स्वर्णकार मोहल्ले में रविवार की शाम दो समुदाय के युवकों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई।
इस दौरान पथराव भी हुआ। इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। चास थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया।
तनाव को देखते हुए स्वर्णकार मोहल्ले में पुलिस तैनात है। स्वर्णकार मोहल्ले के लोगों का कहना था कि दूसरे समुदाय के युवकों ने उनके घर तक आकर पथराव किया।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
मामले में एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने माहौल खराब करने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने स्थिति संभाल ली है।
दोनों पक्षों ने शिकायत की है। स्वर्णकार मोहल्ले में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों पक्षों से बातचीत करेंगे।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, प्रभात कालोनी का शुभम साव अपने साथी अरुण स्वर्णकार के साथ बाइक पर मुर्गा लेकर आ रहा था।
जब दोनों मुस्लिम मोहल्ला पहुंचे तो सड़क पर पानी होने के कारण शुभम ने अपनी बाइक किनारे से निकालने की कोशिश की। वहां तीन युवक खड़े थे।
शुभम ने उनको रास्ते से हटने को कहा, ताकि बाइक निकाल सके, मगर तीनों ने इनकार कर दिया।
कहा- पानी के बीच से ही बाइक लेकर निकलो, किनारे से नहीं निकलने देंगे। इस पर शुभम ने कहा कि पानी और कीचड़ के बीच से बाइक नहीं निकालेंगे। इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। विवाद बढ़ने के साथ मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट देख सड़क पर खड़े युवकों के पक्ष में मोहल्ले के कई युवक आ गए और पथराव करने लगे।
तब तक दूसरे पक्ष के समर्थन में स्वर्णकार मोहल्ले के भी कई युवक आ गए। दोनों ओर से पथराव होने लगा। इसमें आधा दर्जन लोगों को चोट आई।