… और लोन की किस्त नहीं चुकाने के कारण महिला की कर दी पिटाई, इसके बाद…

बेरमो अनुमंडल (Bermo Subdivision) के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में महिला समूहों द्वारा संचालित लोन की किस्त समय पर अदा नहीं कर पाने के कारण रजाबाजार निवासी एक चालीस वर्षीय महिला इशरत खातून की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे वह बेहोश हो गई।

Central Desk
1 Min Read

Bokaro Woman Beaten: बेरमो अनुमंडल (Bermo Subdivision) के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में महिला समूहों द्वारा संचालित लोन की किस्त समय पर अदा नहीं कर पाने के कारण रजाबाजार निवासी एक चालीस वर्षीय महिला इशरत खातून की जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे वह बेहोश हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस ने महिला को DVC के बोकारो थर्मल अस्पताल (Bokaro Thermal Hospital) पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा हैं।

कर्ज के किस्त का भुगतान नहीं कर पाई

घायल महिला इशरत खातून ने कहा कि कपड़ा का व्यवसाय करने के लिए महिला समूह द्वारा संचालित निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Company) से अपने नाम पर 25 हजार रुपये एवं गोमिया में रहने वाली ननद नजमा खातून ने 35 हजार रुपये कर्ज लिया था।

उसने अपना मासिक किस्त का भुगतान कर दिया जबकि ननद कर्ज के किस्त का भुगतान नहीं कर पाई। इसके लिए उसे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था।

पीड़ित महिला की शिकायत पर Bokaro थर्मल थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article