बोकारो: गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया पंचायत स्थित मोदी टोला में मंगलवार की दोपहर वज्रपात से कौशल्या देवी (55) की मौत हो गई।
बताया जाता है कि मंगलवार की दोपहर गोमिया के मोदी टोला के पानी टंकी समीप कौशल्या देवी पशु चराने गई थी।
इसी बीच एकाएक मौसम खराब हो गया और अचानक बज्रपात हो गया, जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने 108 वाहन को सूचना दिया।
वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर वज्रपात से झुलसी महिला को गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ हलन बारला ने जांच के पश्चात महिला को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना की सूचना के बाद गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा व अन्य पुलिस पदधाधिकारी भी अस्पताल पहुंचकर छानबीन किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।