बोकारो: दुगदा थाना क्षेत्र के पारटांड गांव के समीप रेलवे लाइन के किनारे बकरी चराने के दौरान वज्रपात से चरवाहे की मौत हो गई।
पारटांड निवासी लगभग 40 वर्षीय नारायण महतो अपनी बकरी को लेकर गांव के समीप रेलवे लाइन के नजदीक बकरी चरा रहा था।
अचानक गुरुवार को दोपहर बारिश के साथ वज्रपात हुई, वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
वज्रपात की चपेट में नारायण के आने की खबर परिजनों को मिलने के बाद परिजन उसे डीवीसी अस्पताल चन्द्रपुरा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।