The Girl Hanged Herself : बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत ब्राह्मणकुंडी गांव में शनिवार की रात भवानी शंकर बारि की 19 वर्षीय पुत्री रिया बारि ने फांसी लगाकर Suicide कर ली।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गए थे और रिया फोन पर अपने होने वाले पति पश्चिम बंगाल के चातीनासोल निवासी संजय बारी से फोन पर बात कर रही थी।
अगले दिन सुबह उठते ही परिवार के लोगों ने रिया को फंदे से लटका पाया और तुरंत उसे फंदे से उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
होने वाले दामाद पर कार्रवाई की मांग
वहीं घटना की सूचना पाकर बरसोल थाना के ASI Kuldeep Thakur अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में युवती की मां पुस्पा बारी ने बयान देते हुए कहा उनकी बेटी की शादी तय हो गई थी और बीते 3 महीना पहले Court Marriage भी हो चुका था।
लेकिन होने वाला दामाद हर दिन बेटी को फोन से उल्टा सीधा बातें कह कर प्रताड़ित करता था। उन्होंने कहा कि लड़का के ऊपर पुलिस कार्रवाई करके जेल भेजें।