रांची: माकपा की पोलित ब्यूरो सदस्य (CPI(M) Politburo Member) वृंदा करात 12 अक्टूबर को तमाड़ में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी।
राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने सोमवार को बताया कि जमीन के आनलाइन रिकार्ड में (Online Record) हुई भारी गड़बड़ी को दुरुस्त करने, वन अधिकार कानून के (Rights Law) तहत आदिवासियों और दूसरे गरीबों को जमीन का पट्टा देने मे प्रशासन की उदासीनता , खाद्य सुरक्षा कानून के (Food Safety Law) तहत सभी को राशन देने और मनरेगा के तहत रोजगार का दायरा बढाने के मुद्दे सहित अन्य स्थानीय समस्याओं पर पिछले एक माह से तमाड, बुंडू और अडकी प्रखंड में अभियान चलाया गया है।
कार्यक्रम को उड़ीसा विधानसभा के सदस्य और किसान नेता
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को उड़ीसा विधानसभा के (Odisha Assembly) सदस्य और किसान नेता लक्ष्मण मुंडा सहित अन्य लोग संबोधित करेंगे।