झारखंड : देवरों ने की दरिंदगी की सारी हदें की पार, पेचकस से भाभी के साथ किया खौफनाक काम

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

बोकारो: बरमसिया ओपी क्षेत्र के चिड़दा गांव (Chidda Village) से बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दो देवरों ने मिलकर दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी।

दोनों ने मिलकर पेचकश से गोदकर अपने ही भाभी सरस्वती राय की बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। घटना कल रविवार की देर रात करीब 11:30 बजे की है।

सरस्वती राय का पति है पैरालाइसिस

ओपी प्रभारी दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने बताया कि देवर धर्मेंद्र राय गोवा में नौकरी करता है। जहां से वह अक्सर पैसा अपनी भाभी के खाते में भेजता था।

दूसरी ओर मृतिका सरस्वती राय के पति हीरालाल राय पैरालाइसिस (Paralysis) से ग्रसित हैं। जिनके इलाज़ में काफी पैसा खर्च होता था।

बताया गया कि देवर धर्मेंद्र राय के भेजे गये पैसे को भाभी सरस्वती राय ने खर्च कर दिया था। जिसका दोनो देवरों धर्मेन्द्र राय व वैद्यनाथ राय ने हिसाब मांगा। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई।

- Advertisement -
sikkim-ad

झारखंड : देवरों ने की दरिंदगी की सारी हदें की पार, पेचकस से भाभी के साथ किया खौफनाक काम - Jharkhand: Brother-in-law crossed all limits of cruelty, did a dreadful job with sister-in-law with a screwdriver

पेचकस से वार करने के बाद साड़ी से घोंटा गला

कहासुनी इतनी बढ़ गई कि देवर धर्मेंद्र राय और वैद्यनाथ राय ने अपना आपा खो दिया और आंगन में रखे हुए पेचकश से गोदकर भाभी सरस्वती राय को बेरहमी से मार कर अधमरा कर दिया।

ग्रामीणों के मुताबिक दोनों देवरों ने पेचकस (Screwdriver) से वार करने के बाद साड़ी से उसका गला घोंट दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही उसी रात मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों आरोपी वहां से भागने में कामयाब रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी (Raid) कर रही है।

TAGGED:
Share This Article