गढ़वा: पत्नी की सेवा-सत्कार करने आई छोटी बहन को जीजा पर भगाने का मामला सामने आया है। वहीं, फोन पर बातचीत में कहा है कि एक लाख रुपए दे दो वरना साली से कर लेगा शादी।
इस संबंध में सदर थाना क्षेत्र के भदुमा गांव निवासी राजेन्द्र यादव की पत्नी कलावती देवी ने अपने दामाद मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगड़ा निवासी पुरषोत्तम कुमार के खिलाफ नाबालिग बेटी को भगाने का आरोप लगाया है।
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कांड संख्या 72ध्21 धारा 364एए 366ए के तहत मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होगा।
क्या है मामला
आवेदन में कहा गया है कि उसकी सबसे छोटी लड़की अपनी बहन का सेवा सत्कार करने भदुमा गांव गई हुई थी।
इसी दौरान उसका जीजा पुरुषोत्तम कुमार अपनी साली को लेकर फरार हो गया। पता चलने पर नाबालिग लड़की के परिजनों ने अपने दामाद से फोन पर बातचीत की तो उसने एक लाख रुपए की मांग की।
नहीं देने पर साली के साथ शादी करने की धमकी दे रहा है। कलावती देवी ने अपने दामाद के चंगुल से लड़की को छुड़ाने की गुहार लगाई है।