गोड्डा: जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सजिया जंगल में 21 वर्षीय एक अज्ञात युवती का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लाश धमसुर मोड़ से आगे सजिया जंगल में मिली, जिसका कपड़ा वगैरह जला हुआ था।
एसडीपीओ आनंद मोहन ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि अन्य जगह पर हत्या कर साक्ष्य को छुपाने एवं पहचान नहीं हो, इसलिए युवती के शक को जलाने का प्रयास किया गया।
पोड़ैयाहाट थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।