मेदिनीनगर: जिले के मनातू इमामगंज मुख्य मार्ग पर जमुआपुल के पास बुधवार को बस की छत पर सवार बाराती बिजली के तार की चपेट में आ गए।
करंट से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए हैं। घटना के पीछे बस चालक एवं बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है।
बताया गया कि बारात गुरहा पंचायत के परसाईं से गाजे बाजे के साथ बस से बांकेबाजार के लिए निकली। बांकेबाजार के शिव मंदिर में ही शादी होनी थी।
सामान की देखरेख करने के लिए 5 लोग बस के छत पर बैठे थे। मनातू प्रखंड के नोडिया पंचायत अंतर्गत जमुआ पुल के पास बिजली का 11 हजार वोल्ट के तार के नीचे एक सपोर्टेड तार था जो नीचे लटक रहा था।
तभी यह पांचों लोग करंट की चपेट में आ गये। हादसे में दूल्हा के चाचा मुनारिक महतो (50) और एक अन्य शंकर महतो (46) की मौत हो गयी।
दो लोग घायल हो गये। घायल काे पीएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया। घटना की खबर मिलने पर मनातू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद दोनों परिवाराें की खुशियां मातम में बदल गईं।