Firing In Dhanbad : धनबाद जिले के भूली थाना अंतर्गत पांडरपाला निवासी जमीन कारोबारी शाहबुद्दीन की आज मंगलवार को बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी।
घटना के संबंध में कारोबारी के भतीजे सद्दाम ने बताया कि असर्फी अस्पताल के समीप ही Shaan Developers का कार्यालय है। शान डेवलपर्स के नाम से वह रियल स्टेट का कारोबार करते हैं।
मंगलवार को ऑफिस के समीप वह कार से उतरे और कुछ दूर चले थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। अपराधी एक राउंड Firing करने के बाद मौके से फरार हो गए।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
जिसके बाद आनन फानन में जख्मी हालत में कारोबारी शाहबुद्दीन को असर्फी अस्पताल (Asrafi Hospital) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है।
अस्पताल से शव को SNMMCH पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है।